फेसबुक पर जब आप कोई खूबसूरत सा चेहरा देखने के बाद उससे दोस्ती करना चाहें और मैसेज भेजने पर भी वो जवाब न दे तो क्या करेंगे?
दोबारा मैसेज भेजेंगें?
या उसे आवाज देंगे?
जब आप किसी ब्लॉग पर अपनी टिप्पणी छोडे़ और आपकी टिप्पणी सात दिनों बाद भी प्रकाशित न हो, तो?
क्या करेंगे आप?
सिर धुनेंगे?
जब पूरे महीने आपका घर बंद होने के बाद भी आपको पांच हजार का टेलीफोन का और दस हजार का बिजली का बिल मिले तो?
जी बताइये, क्या करेंगे आप?
क्या ‘मेन लाइन’ पकड़ लेंगे?
जब पन्द्रह दिनों की लीव के बाद ऑफिस पहुँचने पर पिछले दो सप्ताहों की सारी पैंडिंग फाइलें आपको अपनी टेबिल पर मिलें तो क्या करेंगे आप?
क्या दोबारा मेडिकल लीव पर चले जायेंगे?
या गधे की तरह फिर से जुट जायेंगे?
आप रिश्वत लेने में विश्वास नहीं रखते ; लेकिन जब आपसे आपके काम को कराने के लिए रिश्वत माँगी जाये, तो?
क्या रिश्वत देकर काम चलायेंगे?
फिर खुद भी रिश्वत लेना प्रारम्भ कर देंगे?
आप दहेज के खिलाफ हैं। चाहते हैं कि जब आपकी शादी हो तो आप एक पैसा भी लड़की वाले से नहीं लेंगे। लेकिन जब आप अपनी बहिन के रिश्ते की बात चलाएं और लड़के वाले आपसे दहेज की माँग करें, तो?
क्या करेंगे आप? दहेज देंगे?
या अब लेंगे?
आप पुस्तकें खरीद कर पढ़ने में विश्वास रखते हैं। पूरे साल का सब्सक्रिब्शन भेजने के बाद भी आपकी पत्रिका घर पर न पहुँचे, तो?
किसके कपड़े फाड़ेंगे?
डाकिये के या अपने?
आपने दो अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी की है। मालूम हुआ कि दोनों परीक्षाएँ एक ही दिन हो रही हैं। क्या करेंगे?
पैसे वापिस माँगेंगे?
या अपना ‘क्लोन’ तैयार करके उसे भेजेंगे?
पत्नी को झूठ बोलकर प्रेमिका के साथ उसी होटल में पहुँच जाते हैं ;जिसमें पहले से ही पत्नी अपने दोस्त के साथ बैठी है, तो?
भाग जायेंगे?
या पत्नी को ‘विश’ करके वहीं डिनर लेंगे?
आप ‘लिबरल’ हैं। पत्नी को उतनी ही छूट देते हैं; जितनी आप लेते हैं। पत्नी आपके दोस्त के पास जाना चाहती है। क्या करेंगे?
उसे दोस्त के घर तक छोड़कर आयेंगे?
या खुद ही जाने को कहेंगे?
यह लेख पढ़ते - पढ़ते आपको अचानक लगता है कि इसमें तो आप पर ही निशाना साधा गया है, तो क्या करेंगे?
मुस्कुराकर पढ़ते रहेंगे?
या पढ़के मुस्कुरायेंगे?
या न मुस्कुरायेंगे, न पढ़ेंगे?
भाई पढ़ते-पढ़ते मुस्कराता रहा और पढ़ने के बाद भी। लेकिन कहीं कहीं गंभीर भी हो गया। आपके सवाल ही ऐसे हैं, क्या करें…
ReplyDeleteबहुत अच्छा है भाई, बधाई ।।।
ReplyDelete